Suresh Angadi passes away: Corona से Suresh Angadi का निधन, जानें राजनीतिक सफर | वनइंडिया हिंदी

2020-09-24 2

Minister of State for Railways Suresh Angadi passes away in AIIMS Delhi. He was tested positive for COVID-19

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को कोरोना से निधन हो गया। 65 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में बुधवार को आखिरी सांस ली। सुरेश अंगड़ी 11 सिंतबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उनका एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था।

#SureshAngadi #UnionMinister #covid19